माध्यमिक सजेशन 2022
HINDI
(FIRST LANGUAGE)
4.प्रत्येक खंड से एक एक प्रश्न का उत्तर दीजिए I ( अनाधिक 150 से 200 शब्दों में)
खंड क
(i) संत रैदास की भक्ति भावना पर प्रकाश डालें l
(ii) नीड़ का निर्माण फिर- फिर कविता में निहित संदेश को स्पष्ट कीजिए l
खंड ख
(i)’उसने कहा था’ कहानी के प्रमुख पात्र का चरित्र चित्रण करेंl
(ii) ‘उसने कहा था’ शीर्षक के औचित्य पर प्रकाश डालिए l
खंड ग
(i) धूमकेतु के विषय में क्या जानते हो ? पाठ के आधार पर लिखिए I
(ii) हेली इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे कि धूमकेतु सौर मंडल के सदस्य हैं?
खंड घ
(i) दीपदान एकांकी के आधार पर पन्ना का चरित्र चित्रण कीजिए I
(ii) दीपदान एकांकी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए I
5.किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए (अनाधिक 150 शब्दों में)
(i) “जांच अभी जारी है” कहानी संदेश को प्रस्तुत करते हुए बताइए कि यह कहानी आज के समय में कितनी उपयुक्त सिद्ध होती है ?
(ii) ‘कर्मनाशा की हार’ कहानी के आधार पर भैरव पांडे का चरित्र चित्रण करें I
6. किसी एक विषय पर निबंध लिखिए
(i) व्यायाम और स्वास्थ्य
(ii) यदि मैं चिकित्सक होता
(iii) कोरोना का कहर
(iv) मेरा प्रिय खेल
7.हिंदी में अनुवाद कीजिए
Home is the first school where the child learns his first lesson .He sees,hears and begins to learn at home.It is home that builds his character. In a good home honest and healthy men are made.
8.किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए(अधिकतम 150 शब्दों में )
(i) ऑनलाइन पढ़ाई की अच्छाई और बुराई विषय पर दो मित्रों के वार्तालाप लिखिएI
(ii) कोरोना का कहर के दौरान सरकारी अस्पतालों की भूमिका का उल्लेख करते हुए समाचार पत्र के लिए प्रतिवेदन लिखिए I
No comments:
Post a Comment