Saturday, November 19, 2022

lesson 1 class 11 history understanding history itihaas ko janna MCQ test set

📚 पाठ 1class 11History 

इतिहास को जानना (Understanding History) 
😀इतिहास की वैज्ञानिक व्याख्या के जनक है - 
(a) हेरोडोटस (Herodotus)
(b) थूसीडाईडस(Thucydides)
(c) प्लिनी (Pliny)
(d) इन खाल्दुन (The Khaldun)

2. 'अर्थशास्त्र' के रचनाकार हैं (The writer of Arthasastra' is
(a) मेगास्थनीज (Megasthenes))
(b) कौटिल्य (Kautilya) 
(c) कालिदास (Kalidasa)
d) माघ (Magha)

3. क्यूनिफार्म लिपि' का दूसरा नाम है (The another name of Cuneiform script is) [
(a) चित्रलिपि (Chitralipi)
(b) देवलिपि (Devalipi)
(c) हायरोग्लिफिक लिपि (Hieroglyphic lipi) 
(d) कोणाक्षर लिपि (Konakshar lipi)

4. किस युग में कुम्हार के चक्के का प्रचलन शुरू हुआ था? (In which age was the patter's 
wheel used?)
(a) पुरा पाषाण युग (Paleolithic age)
(b) मध्य पाषाण युग (Mesolithic age)
(c) नव पाषाण युग (Neolithic age) (d) ताम्र पाषाण युग (Chalcolithic age)

5. 'गिलगमेश' एक....... महाकाव्य है (Gilgamesh' is a an _epic.) 
 (b) मेसोपोटामिया (Mesopotamian)
 (a) भारत (Indian)
(c) मिस्र (Egyptian)
(d) ग्रीक (Greek)

6. प्रागैतिहासिक (Pre-history) पद का क्या अभिप्राय है? (What does the term 'Pre-History mean?)
(a) आद्य-इतिहास (Proto-history) एवं इतिहास का मध्यकालीन समय (The period between 'Proto-
history' and 'History)
(b) वह काल जब मनुष्य लिखने की कला नहीं जानता था (The period when people did not know the art of writing)
(c) वह काल जिसमें इतिहास लिखने के लिए लिखित दस्तावेज सूचना का मुख्य स्रोत नहीं था। (The for which written records are not the main source of information for history writing.)
(d) वह काल जब मनुष्य को लिखने की कला का ज्ञान था। (The period when people knew the art
of writing.) 

7. आर्नल्ड टॉयनबी (Arnold Toynbee) द्वारा लिखित प्रसिद्ध पुस्तक का नाम है- (Name of the
famous book written by Arnold Toynbee is-) 
(a) द ओरीजिन ऑफ स्पीसिज (The Origin of Species)
(b) दास कैपिटल (Das Kapital)
(c) द मिन्स (The Prince)
(d) स्टडी ऑफ हिस्ट्री (Study of History)

8. बल्लाल सेन कृत 'दान सागर' ग्रंथ का सम्पर्क किस पुराण से है ? (To which Purana Dana
Sagar' written by Ballal Sen related ?)
(a) ब्रह्म (Brahma)
 (c) विष्णु (Vishma)
(b) मत्स्य (Matsya)
 (d) नारद (Narad)

9. 'तबाकत-ए-हिन्द' या 'किताब-उल-हिन्द' ग्रंथ के रचयिता कौन थे ? (Who was the author
of book Tabaqat-e-Hind or Kitab-ul-Hind ?)
(a) अलबरूनी (Alberuni)
(c) फैजी (Faizi)
(b) ह्वेनसांग (Huen Tsang) 
(d) अबुल फजल (Abul Pazal)


10. 'हिन्दुस्तान का तोता' किसे कहा जाता है? (Who is called Parrot of India ?)
(b) अमीर खुसरो (Amir Khusrau) (d) रहीम (Rahim)
(a) इब्न बतूता (Ibn Batuta) 
(c) तानसेन (Tansen)


11. भारत में प्रागैतिहासिक काल का प्रमुख स्रोत है (The main source of the Pre-Historic age
(a) शिलालेख (Inscription) 
(c) भित्तिलेख (Scripture)
(b) मुद्रा (Coin)
(d) जीवाश्म (Fossil)


12. भारत में ऐतिहासिक काल की शुरूआत हुई थी- (The historical period in India had its
beginning in-)
(a) चतुर्थं सदी ई०पू० (Fourth Century B.C.)
(b) द्वितीय सदी ई० पू० (Second Century B.C.)
(c) छठवी सदी ई० पू० (Sixth Century B.C.)
 (d) आठवीं सदी ई० पू० (Eighth Century B.C.)

13. विश्व का ज्येष्ठ महाकाव्य है (The eldest epic of the world is)

(a) इलियड (Iliad)
(b) गिलगमेश (Gilgamesh)
(c) रामायण (Ramayan)
(d) महाभारत (Mahabharat)


14. आज का काल किस युग में है ? (In which era the present age is?) 
(a) अभिनूतन युग (Pleistocene)
(b) अभिनव युग (Holocene ) 
(d) मिओसिन (Miocene
(c) प्लियोसीन (Plaiocene)


15, इण्डिका____ के द्वारा लिखा गया था। (Indica was written by
(a) मेगस्थनीज (Megasthenes)
(b) कौटिल्य (Kautilya)
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य (Chandragupta Maurya) 
(d) सेल्यूकस (Seleucas)

16. भारत में पुराणों की संख्या है (In India the number of Puranas is )
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 22

17. इतिहास का पिता कहा जाता है (Father of History is referred to) (H.S. 2015, 2018 | 
(b) हेरोडोट्स (Herodotus)
(a) सुकरात (Socrates) 
(c) प्लेटो (Plato)
(d) जस्टिन (Justin)

 18. फ्रांसीसी भाषा में प्राक-इतिहास शब्द का व्यवहार 1830 ई० में सर्वप्रथम किए थे (In French
language for the first time in 1830 A.D. Pre-hisotry word was used by) -
(a) डेनियल विल्सन (Daniel Wilson) 
(b) पॉल टरनल (Paul Tournal) 
(d) जॉन मार्शल (John Marshal)
(c) मैक्स म्यूलर (Max Muller)

 19. Historia शब्द की उत्पत्ति हुई है- (The word 'Historia' is originated from )
(a) ग्रीक (Greek)
(b) अंग्रेजी (English)
(c) लैटिन (Latin)
(d) फ्रांसीसी (French)

20. सबसे पुराना जीवाश्म मिला है- (The oldest fossils is found in=)
(a) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(b) उत्तरी अमेरिका (North America)
(c) दक्षिणी अमेरिका (South America)
(d) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

21. इतिहास के साम्राज्यवादी विचारधारा के समर्थक थे- (The supporter of imperialistic
ideology of history was-)
(a) जेम्स मिल (James Mill)
 (b) रजनीपाम दत्त (Rajanipam Dutta)
(c) रैंके (Ranke)
(d) टॉयनबी (Toynbee)

22. तैमूर की आत्मजीवनी पुस्तक का नाम है- (The auto-biographical book of Taimur is-)
(a) जाफरनामा (Jaffarnama)
(b) तारीख-ए-मुबारकशाही (Tarikh-e-Mubarakshahi)
(c) मालफुजात-ए-तिमूरी (Malfuzat-e-Timuri)
 (d) तबाकत-ए-नासिरी (Tabaqat-e-Nasiri)

23. 'प्रागैतिहासिक' शब्द का व्यवहार सर्वप्रथम किया गया (The word 'Pre history' has been first coined in ) -
(b) 1835 ई (1835 AD)
(a) 1830 ई0 (1830 AD) 
(c) 1840 ई० (1840 AD) 
(d) 1851 ई० (1851 AD)

24. 'प्रागैतिहासिक' का अर्थ होता है। (Pre-history means)
(a) प्रस्तर युग (stone age)
 (c) ताम्र युग (copper age)
(b) कांस्य युग (bronze age)
(d) लौह युग (Iron age)


25. इण्डो- पर्शियन परम्परा का प्रथम इतिहासकार था (The first historian of Indo-Persian trend was) -

(a) मुहम्मद बिन मंसुर (Muhammad bin Mansur)
(b) अबुल फजल (Abul fazal) 
(c) फैजी (Faizi)
(d) बरनी (Barani)

26. चार्ल्स डार्विन का सिद्धान वा (Charles Darein's theory was about)
 (a) जैविक क्रम-विकास का सिद्धान्त (Evolutionary theory of life)
(b) मानवीय विकास का (Evolutionary theory of humanbicing.)
(c) सामाजिक और वैज्ञानिक विकास का सिद्धान्त (The theory of social and scientific development.)
(d) राजनीतिक और वैज्ञानिक विकास का सिद्धान्त (The theory of political and scientfic
developtment.)


 27. बी. गॉर्डन चाइल्ड ने लिखा (B.Garden Child Wrote) -
(a) 'मैन मैक्स हिम सेल्फ' नवपाषाण काल के ऊपर (The book Man Makes Himself over Neolithic age.)
(b) सोशल कान्ट्रेक्ट सिद्धान्त' सरकार के भूमिका के ऊपर (The book Social contract theory
over role of government.) 
(c) 'स्प्रिंट ऑफ लॉ' न्याय के क्षेत्र में समानता के ऊपर (The book 'Spirit of laws' over equality in justice.)
(d) सभी गलत हैं। (All are incorrect.)
 
28. चार्ल्स डार्विन ने क्रमिक विकास की चर्चा में की। (Charles Darwin illustrated his theory of evolution in ) - 
(a) 1848 ई०] (1848A.D.)
(b) 1851 ई0 (1851A.D.)
(c) 1860 (1860A.D.) 
(d) 1861 ई० (1861.A.D.)

29. प्रागैतिहास अध्ययन के पिता थे (The father of the study of prehistory was..........) -
(a) गॉर्डन चाइल्ड (Gordon Childe) (b) हेरोडोटस (Herodotus)
(d) अरस्तु (Aristotle)
(c) थुसिडाइडिस (Thucydides)

30. आधुनिक इतिहास का जनक किसे कहा जाता है? (Who is called father of Modern history?)
(a) कल्हण (Kalhan)
(b) रैंके (Ranke)
(c) हेरोडोट्स (Herodotus)
(d) जेम्स मिल (James Mill)

 31. ताज उल मासीर ग्रंथ के लेखक कौन थे ? (Who was the author of book Taz-ul-Masir ?)
(a) इसामी (Isarmi)
(b) अमीर खुसरो (Amir Khusrou)
(c) हसन निजामी (Hasan Nizami) (d) मुशताक (Mustaq)

32. तबाकत-ए-नासीर ग्रंथ की रचना किसने की ? (Who wrote the book Tabaqat-e-Nasiri ?)

(a) इसामी (Isami)
(b) मिनहाज उस सिराज (Minhaz-us-Siraj) 
(c) अलबरूनी (Alberuni)
 (d) हसन निजामी (Hasan Nizami)

 33. निम्नलिखित में से किस राजा ने हाथीगुम्फा स्तम्भ लेख खुदवाया ? (Which of the following
kings engraved the Hathigumpha Pillar inscription?)
(a) मौर्य सम्राट अशोक (Maurya king Ashoka) 
(b) गौतमी पुत्र शतकर्णी (Gautamiputra Satkarni)
(c) समुद्र गुप्त (Samudra gupta)
(d) कलिंगराज खारवेल (Kalinga king Kharavela)

 34. निम्नलिखित में से भारत की किस लिपि को सर्वप्रथम पढ़ा गया ? (Which of the followingIndian script deciphered first? )
(a) ब्राह्मी लिपि (Brahmi script) 
(c) क्यूनीफॉर्म लिपि (Cuniform script) 
(d) हाइरोग्लिफिक लिपि (Hyrogliphic script)
(b) देवनागरी लिपि (Devanagari script)

35. निम्नलिखित में से किसे पाँचवा वेद माना जाता है? (Which among the following is known as fifth Veda?)
(a) ऋग्वेद (Rigveda) 
(c) पुराण (Purana)
(b) सामवेद (Samveda)
(d) उपनिषद (Upanishad)

36. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks ) 
मेगस्थनीज ____का राजदूत था
- (Megasthanese was ambassador of ........
(a) अशोक (Ashoka)
(b) सेल्यूकस (Seleucus)
(c) सिकन्दर (Alexander) 
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य (Chandragupta Maurya)

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳सी


No comments:

Post a Comment

📚हरिशंक हरिशंकर परसाई द्वारा रचितकहनी 'भोलाराम का जीव' का सारांश अपने शब्दों में लिखें।

📚हरिशंक हरिशंकर परसाई द्वारा रचितकहनी 'भोलाराम का जीव' का सारांश अपने शब्दों में लिखें।  ✍️ भोलाराम को मरे 5 दिन बीत गये। पर, यमदू...